?>

परिचय

कोल ‌ईण्डिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है । कोयला क्षेत्र दूरदराज जंगल या नदी के किनारे ‌स्थित हैं जहां न केवल चिकित्सा सुविधा की कमी है अपितु मूलभूत सुविधाओ की भी कमी है इन परि‌‌स्थितियरों में कोल ईण्डिया को अपनी चिकित्सा सेवा अ‌र्थात डिस्पेन्‍शरी, कालरी हास्पिटल और रीजनल हास्पिटल की स्‍थापना कोयला बेल्ट में करने के लिये वाध्य कर दिया ताकि कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके अपने कर्मचारियो तथा उनके आश्रित पात्र सदस्यों के स्वास्‍थ्य की देखभाल के लिये सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड,कोल ईण्डिया लिमिटेड की एक सहायक कम्पनी, ने हर परियोजना में प्रारंभिक स्वास्‍थ्य की देखभाल के लिये डिस्पेन्‍शरियों की स्‍थापना तीन टायर सिस्टम में किया है रीजनल हास्पिटल की स्‍थापना दूसरे चरण के स्वास्‍थ्य के जांच के लिये किया है । अपने कल्याणकारी क्रियाकलापो के अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये आधुनिक उपकरणों से युक्त सेन्ट्रल हास्पिटल की स्‍थापना की गई है।

सीसीएल में चिकित्सा की मूलभूत सुविधाये

सीसीएल हास्पिटल के लिये गुणता नीति

कर्मचारी-र्चाटर

सेन्ट्रल हास्पिटल गांधीनगर,रॉंची

सेन्ट्रल हास्पिटल नईसराय

 

सीसीएल में चिकित्सा हेतु मूलभूत सुविधाये
डिसपेन्सरी   63
कोलियरी हास्पिटल   07
रीजनल हास्पिअल   02
सेन्ट्रल हास्पिटल   10
कुल बिस्तर   892
कुल डाक्टर
विशेषज्ञ
जीडीएमओ
  279
45
234
कुल नर्स   267
कुल पैरा मेडिकल   658
ऐम्बुलेन्स   112
परिवार कल्याण ‌शिविर 32 2167
नेत्र शिविर 7 919
रक्तदान शिविर 3 98
कोढ़ और चर्म शिविर 6 1050
मधुमेह शिविर 7 1606
ई.एन.टी. शिविर 4 710
दन्त शिविर 5 466
रक्त चाप शिविर 4 752
एच.आई.वी.,एड जागरूकता कार्यक्रम 27 12236
शिशु स्वास्‍थ्य जांच 5 609
ग्रामीण स्वास्‍थ्य शिविर 53 8225
केन्सर का पता लगाना Nil Nil
अपंगता Nil Nil
स्वास्‍थ मेला 1 3626
मासिक आधार पर विभिन्न शिवर
मई से अक्तूबर तक इन्डोर शिविर
विशेष कर प्रसिद्घ दिन
विश्व स्वास्‍थ्य दिवस
विश्व पर्यावरण दिवास
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व
 
सीसीएल हास्पिटल की गुणता नीति

सीसीएल में सेन्ट्रल हास्पिटल का निमार्ण स्वास्‍थ्य के हर पहलू की रक्षा हेतु परिपोषक केन्द्र बिन्दु के रूप में हुआ है|

कर्मचारी-चार्टर

कर्मचारी-चार्टर

(कार्यरत और सेवा निवृत अधिकारियों तथा कोयला कामगारों और उनके आश्रित परिवारों के लिये )

प्रिय मित्रों,
कठिन परिस्थितियों में आपे कठिन परिश्रम करके अपना खुन और पसीना बहाया है । आपने देश के लिये कोयला उत्पादन करके कोयला उद्योग का मान बढ़ाया है राष्ट्र को आप पर गौरव है हमे आप पर गर्व है तथा आपकी सेवा करने का हमे गौरव प्राप्त हुआ है
मित्रों हमअपने कर्मचारियों और उनके आश्रितो को एक छत के निचे निरोधक, परिष्कृत और रोग निवारक प्रगाढ़ स्वास्‍थ्य सेवा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्घ हैं ।

हम सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं को उच्च कोटि की स्वास्‍थ्य सेवा (विशेषज्ञ अतिविशेषज्ञ सेवा ) प्रदान करने में कठिन प्रयास कर रहे हैं । तथापि रोगियों की भरी संख्या और सीमित साधन के कारण कुछ कमियां होगी ।
 

सामान्य सूचना आकस्मिक और आपातकालीन सेवा वाह्य रोगी सेवा
इनडोर सेवा शिकायत उपभोक्ता का उत्तरदायित्व

कृपया हमारी सहायता करें ताकि हम आपको वेहतर सेवा दे सके

हेल्प लाइन

डियूटी डाक्टर - 0651-2230121( ext 7010)/0651-2230386

मुख्य चिकित्सा अधिकारी 0651- 2231425

चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) -0651-2231353

हास्पिटल इक्सचेंज 0651-2230353/356/348/852

फैक्स #0651-2360444