कोल ईण्डिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कोयला
उत्पादक कंपनी है । कोयला क्षेत्र दूरदराज जंगल या नदी के किनारे
स्थित हैं जहां न केवल चिकित्सा सुविधा की कमी है अपितु मूलभूत
सुविधाओ की भी कमी है इन परिस्थितियरों में कोल ईण्डिया को अपनी
चिकित्सा सेवा अर्थात डिस्पेन्शरी, कालरी हास्पिटल और रीजनल
हास्पिटल की स्थापना कोयला बेल्ट में करने के लिये वाध्य कर दिया
ताकि कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके अपने कर्मचारियो
तथा उनके आश्रित पात्र सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये
सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड,कोल ईण्डिया लिमिटेड की एक सहायक कम्पनी,
ने हर परियोजना में प्रारंभिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिये डिस्पेन्शरियों
की स्थापना तीन टायर सिस्टम में किया है रीजनल हास्पिटल की स्थापना
दूसरे चरण के स्वास्थ्य के जांच के लिये किया है । अपने कल्याणकारी
क्रियाकलापो के अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के
लिये आधुनिक उपकरणों से युक्त सेन्ट्रल हास्पिटल की स्थापना की गई
है।
►सीसीएल
में चिकित्सा की मूलभूत सुविधाये
►
सीसीएल हास्पिटल के लिये गुणता नीति
►
कर्मचारी-र्चाटर
►
सेन्ट्रल हास्पिटल गांधीनगर,रॉंची
►सेन्ट्रल
हास्पिटल नईसराय
सीसीएल में सेन्ट्रल हास्पिटल का निमार्ण स्वास्थ्य
के हर पहलू की रक्षा हेतु परिपोषक केन्द्र बिन्दु के रूप में हुआ
है|
कर्मचारी-चार्टर
(कार्यरत और सेवा निवृत अधिकारियों तथा कोयला कामगारों और उनके
आश्रित परिवारों के लिये )
कृपया हमारी सहायता करें ताकि हम आपको वेहतर
सेवा दे सके
हेल्प लाइन
►
डियूटी
डाक्टर - 0651-2230121( ext 7010)/0651-2230386 |