हमारा दृष्टि                              

"खदान से बाज़ार तक सवोंतम प्रक्रिया के माध्यम से पर्यावरणीय एवं सामाजिक अपवृद्धि करते हुए प्रारम्भिक ऊर्जा सेक्टर मे राष्ट्रीय नायक के रूप मे उभरना।"

 

  • कोल इण्डिया का लक्ष्य सुरक्षा, संरक्षण और गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए कुशलतापूर्वक मितव्ययी ढंग से कोयला और कोयला उत्पाद का सुनियोजित मात्रा में उत्पादन और विपणन करना है।
     

  • वर्तमान परिपेक्ष्य में सीसीएल का ध्यान बाजार की आवश्यकता को पूरा करने में हैं साथ ही आवश्यक संसाधन द्वारा वित्तीय उपलब्‍धता बनाएं रखना है।

     

हमारा लक्ष्य

               "सुरक्षा,संरक्षण और गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए प्रभावकारी ढंग से मितव्ययितापूर्वक सुनियोजित मात्रा मे कोयला और कोयला उत्पाद उत्पादित करना तथा विपणन करना कोलफील्ड्स लिमिटेड का उद्देश है।"

 

हमारा उद्देश्य                                

  • कुशलतापूर्वक संचालित खदानों से कोयला खनन।

  • उपभोक्ताओं की कोयला की आवश्यक मात्रा की पूर्ति के अलावा गुणवत्ता मूल्यवृ‌द्यि तथा उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान करना।

  • मुख्य उत्पाद के रूप में कोयले का विपणन।